जालंधर, 04 सितंबर (कबीर सौंधी) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा, दिव्यांग,आश्रित, विधवा पेंशन 2500 रुपए की जाएगी पर सरकार बने को साढ़े चार साल का कार्यकाल बीत गया है, कांग्रेस सरकार अपने किये हुए वादे को भी पूरा नहीं कर पाई।
कांग्रेस सरकार बजुर्गों के साथ वादाखिलाफी ना करे ,बजुर्गों , विधवा ,आश्रित,दिव्यांगों की पेंशन 2500 रुपऐ की जाए। सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले पेंशन की राशि 2500 रुपये करने का वादा किया था। इसके बाद भी पेंशन की राशि को 1500 ही किया गया है, वह भी कांग्रेस कार्यकाल के अंतिम 6 महीनों में किया गया और अब इसका राजनीतिक ढोल बजाने के लिए पेंशन इस बार बैंकों की बजाए चेक से बांटी जाएगी, इसमें एक समस्या यह भी है कि बजुर्ग लोगों को चेक के बारे में पता ही नहीं होता कि इसको बैंक से कैसे निकाला जाए। कांग्रेस सरकार अपनी वाह -वाह लूटने के चक्कर में बजुर्गों को परेशान कर रही है।
भगत ने कहा कि पंजाब की भोली भाली जनता से लोक लुभावने वादे कर पिछले साढ़े साल से पंजाब की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल साहिब हुई है। इसने कोई वादा पूरा नहीं किया जैसे घर-घर नौकरी देना,युवाओं को स्मार्टफोन देना, शगुन स्कीम, बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का,आटा दाल स्कीम में घी, चायपत्ती,चीनी दे ना भी कैप्टन सरकार ने वायदा किया था। इसकी वजह से पंजाब के लोग इन्हें वोट देकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर राज कुमार थापा जिला उप प्रधान एस.सी. मोर्चा भाजपा, कमल लोच मंडल महासचिव ,सतपाल पप्पू मंडल प्रधान एस. सी. मोर्चा उपस्थित थे।