लुधियाना, 26 दिसंबर (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री पद से हटाने के विरोध में कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कांग्रेस से बगावत करके नई पार्टी का गठन कर लिया गया है लेकिन इसके काफी देर बाद तक उनकी पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा देने या कैप्टन की पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि एक बार परनीत कौर द्वारा पटियाला के कांग्रेस पार्षदो के साथ कैप्टन से मुलाकात करने की वीडियो जरूर सामने आई थी लेकिन उन्होंने कैप्टन की पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लिया।
इसी तरह परनीत कौर ने पटियाला में हो रही कांग्रेस की मीटिंगों से भी दूरी बनाई हुई है जिसे लेकर पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी द्वारा परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में नोटिस जारी किया गया था लेकिन काफी देर बाद तक उस संबंधी कोई कारवाई नहीं की गई। इस मुद्दे पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का कैप्टन के अलावा उनके बेटे रणइंद्र सिंह व बेटी जयइंद्र कौर द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा।
सियासी जानकारों के मुताबिक कांग्रेस व परनीत कौर दोनों ही एक-दूसरे के फैसले का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस द्वारा परनीत कौर के खिलाफ कार्रवाई करने से सांसदों की संख्या कम हो जाएगी और परनीत कौर द्वारा इस्तीफा देने से उनकी सदस्यता के लिए खतरा पैदा हो सकता है जिसके मद्देनजर परनीत कौर खुद इस्तीफा देने की बजाय कांग्रेस द्वारा कार्रवाई करने के इंतजार में हैं जिसके बाद उनको कैप्टन के भाजपा के साथ हुए गठबंधन के तहत केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं भी सुनने को मिल रही हैं।