मोहाली, 19 फ़रवरी (ब्यूरो) : आम चुनाव के कुछ सप्ताह पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने को लेकर कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग की अगुवाई में पार्टी ने आज सेक्टर 68 में स्थित Income Tax office के बाहर धरना लगाया है। इस दौरान उन्होंने खाते फ्रीज किए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आज केंद्र सरकार के खिलाफ पार्टी की पंजाब इकाई की तरफ से पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मौके पर सभी जिलों सहित मोहाली के सेक्टर-68 स्थित इनकम टैक्स कार्यालय के बाहर कांग्रेस का धरना शुरू हो गया है।
मोहाली में होने वाले प्रदर्शन में जिले के तीनों विधानसभा हलके मोहाली, खरड़ और डेराबस्सी से कांग्रेस नेता व समर्थक शामिल हुए है। कांग्रेस के राज्य प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि इस धरने के साथ वह केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए एकत्रित हुए है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की वजह से लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर भी पुलिस व प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी के खाते गलत तरीके से फ्रीज किए गए हैं। यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन पंजाब ही नहीं बल्कि कई राज्यों में किया जा रहा है।