ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

कांग्रेस के 19 पार्षदों को शो-कॉज नोटिस जारी, हाईकमान ने 3 दिन में मांगा जवाब

बठिंडा, 11 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के 19 नेताओं को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। ये सभी बठिंडा के कांग्रेसी पार्षद हैं। बठिंडा के 19 कांग्रेसी पार्षदों को पंजाब कांग्रेस के अनुशासन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आरोप है कि इन पार्षदों ने मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है। सभी 19 पार्षदों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। पंजाब कांग्रेस अनुशासन कमेटी ने कहा है कि अगर सभी पार्षद तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं देते हैं, तो सभी के खिलाफ आलाकमान को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि मेयर चुनाव के दौरान उक्त पार्षदों पर ही क्रॉस वोटिंग का शक है। क्योंकि बठिंडा में आम आदमी पार्टी सिर्फ एक ही पार्षद को चुनाव जितवा पाई थी।

इन पार्षदों को नोटिस

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संदीप संधू की शिकायत पर ये कार्रवाई की है। जिसके बाद पार्षद सुखदेव सिंह भुल्लर, पार्षद सोनिया, पार्षद विवेक गर्ग, पार्षद मंजीत कौर, पार्षद बलराज सिंह, पार्षद विक्रम क्रांति, पार्षद सुरेश कुमार, पार्षद किरण रानी, पार्षद शाम लाल गर्ग, पार्षद कमलजीत कौर, पार्षद उमेश गर्ग, पार्षद नेहा, पार्षद ममता सैनी, पार्षद पुष्पा रानी, पार्षद कुलविंदर कौर, पार्षद अनीता गोयल, पार्षद राज रानी, पार्षद ममता, पार्षद कमलेश मेहरा के नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार दी गई शिकायत में कहा गया है कि इन 19 पार्षदों ने मेयर चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने की बजाय आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाला है। कुछ पार्षदों के चुनाव में गैरहाजिर रहने का पार्टी की तरफ से कड़ा संज्ञान लिया गया है। उक्त कांग्रेसी नेताओं की आप के साथ मिली भगत के चलते आप बठिंडा में केवल एक पार्षद होने के बावजूद पदमजीत सिंह मेहता को मेयर बनाने में सफल हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button