फरीदकोट, 28 फरवरी (ब्यूरो) कांग्रेस के पूर्व विधायक किकी ढिल्लों को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने किकी ढिल्लों के फार्म हाउस पर दबिश दी है। किक्की ढिल्लों के न्यू चंडीगढ़ नजदीक बनाए जा रहे फार्म हाउस पर विजिलेंस ने दबिश की है। इस दौरान विजिलेंस की टेक्नीकल टीम मौजूद है और गहराई से जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपति को लेकर विजिलेंस की टीम किकी ढिल्लों के फार्म हाउस में मामले की जांच करने पहुंची है।
बता दें कि इससे पहले भी विजिलेंस की टीम ने पूर्व विधायक को अपने कार्यालय में बुलाया था। इस दौरान आय के बारे में पूछताछ की गई थी। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वह बिजनेसमैन हैं, इसलिए उनका पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन है। पू्र्व विधायक ने कहा था कि इससे पहले चुनाव लड़ते हुए उन्होंने अपनी सारी संपत्ति का ब्योरा जमा किया था और कुछ भी छुपाया नहीं था।
उन्होंने कहा कि अगर विजिलेंस को इस संबंध में और जानकारी चाहिए तो वह उनका पूरा सहयोग करेंगे। किक्की ढिल्लों ने कहा कि राजनीति में आकर उन्होंने कुछ न कुछ खोया है, कमाया नहीं है। जनता के हितों के लिए वह खुद से खर्च करते रहे हैं।