जालंधर 9 दिसंबर (कबीर सौंधी): प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया कि पंजाब में पीआरटीसी और पनबस में ठेके पर काम कर रहे लगभग 7500 मुलाजिम मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है । जिससे प्रदेश भर में चलने वाली लगभग 2500 बसें बंद हो गई है । बसों की हड़ताल के चलते सफर करने वाले यात्री बेहद परेशान हो रहे है। उनको कहीं आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड रहा है। पंजाब में असंख्य विभागों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे है। कांग्रेस सरकार कोई भी हड़ताल कर्मिओं की मांगों का हल करने में विफल रही है।
कांट्रेक्ट यूनियन की पक्का करने की मांग पर परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िंग सिर्फ इन नेताओं को आश्वासन ही दे रहे है लेकिन उनको पक्का करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। चन्नी सरकार को लोगों की कोई चिंता नहीं है और सरकार लोगों की उमीदों पर खरा नहीं उत्तर रही है। एक तो पहले ही बसों की कमी थी। दूसरा पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कांट्रेक्ट कर्मचारिओं के हड़ताल पर चले जाने से यात्रिओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ पड रहा है। कांग्रेस की चन्नी सरकार पंजाब के हड़ताल कर्मियो को झूठे आश्वासन ही दे रही है उन पर कोई काम नहीं कर रही। सरकार को जल्द इनकी मांगो पर धयान देना चाहिए। इस अवसर पर वरुण तनेजा जिलाध्यक्ष एनजीओ सेल ,वरिंदर अरोड़ा महासचिव सीनियर सिटीजन सेल, पूरन भारती उपाध्यक्ष ,राकेश राणा मंडल महासचिव उपस्थित थे।