जालंधर, 04 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवी संस्थाओं, विभिन्न संगठनों और नेताओं का समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते अखिल भारतीय मेहरा कश्यप (झीवर) कुहार निषाद गौड़ मलाह केवट कम्युनिटी वैल्फेयर सोसायटी ने आज कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। आज यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बिकर सिंह मेहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिला जालंधर के विधान सभा क्षेत्र के मेहरा समाज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया, जिसमें बलदेव राज बोवी व यशपाल मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि 10 मई को जालंधर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का विचार किया है। बैठक में बैठे सभी सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने फैसले का स्वागत किया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित मेहरा समाज के वरिष्ठ सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समर्थन के लिए 9 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे तथा प्रो. करमजीत कौर चौधरी को बड़ी बढ़त के साथ जिताएंगे। मीटिंग के दौरान पार्टी के विभिन्न संगठनों में जिम्मेदारियां भी दी गई, जिसमें एआईसीसी मछुआरा विभाग द्वारा बिकर सिंह मेहरा को राज्य को-आर्डिनेटर, कार्यकारी समिति सदस्य और उपाध्यक्ष, पिछड़ा विभाग नियुकत किया, शिंगारा सिंह मेहरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल का महासचिव और पीआरटीसी के पूर्व डायरैक्टर मनजीत सिंह ठेकेदार पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल का महासचिव नियुक्त किया। बैठक में गिरधारी लाल, सुरिंदर कुमार मेहरा ने सभी कार्यकर्त्ताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर पवन कुमार भोड़ी, सुरिंदर कुमार कश्यप, सुनील मनोचा,पारस, किशन लाल भोला सहित अन्य ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी आलाकमान के आभारी हैं जिन्होंने हमारे मेहरा समाज के मेहनती कार्यकर्त्ताओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर जिम्मेदारी दी है, कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो गरीब वर्ग का हाथ थामती है, इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस समय राज कुमार कश्यप, संतोष कुमारी, श्रीमती सविता, श्रीमती कोमल, श्रीमती रितु, श्रीमती रज्जी, श्रीमती निर्मला, श्रीमती रेणु, अरुण कुमार कश्यप, लखवीर सिंह, धर्मपाल कश्यप, वरिष्ठ सदस्य, गुरबचन सिंह मेहरा, सुमित कुमार सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।