जालंधर, 03 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : खादी बोर्ड के डॉयरेक्टर एवं कांग्रेसी नेता मेजर सिंह सिंह के दाना-पानी रेस्टोरेंट की दो मंजिला सील हो जाने की ख़बर है। वहीं दूसरी ओर मेजर सिंह का दाना-पानी रेस्टोरेंट सील कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक्साइज डिपार्टमेंट ने दाना-पानी रेस्टोरेंट पर कार्रवाई भी की थी। दरअसल, लंबे समय से शिकायतें झेल रहे माडल हाउस के रेस्टोरेंट दाना पानी पर नगर निगम ने यह कारवाई की है।
दाना पानी रेस्टोरेंट की ऊपरी दो मंज़िलों की नाजायज बने होने की शिकायत पर नगर निगम ने वीरवार सुबह कारवाई करते हुए ऊपरी दो मंज़िलों को सील कर दिया है। शिकायतकर्ता ने नगर निगम में शिकायत दर्ज करवाई हुई थी कि माडल हाउस में बनी दाना पानी रेस्टोरेंट की बिल्डिंग के ऊपरी दो मंज़िल नाजायज है जिस पर निगम ने पिछले लंबे समय से जांच के नाम पर दाना पानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी कि अब उन्होंने इसकी दो मंज़िलों को सील कर दिया है। बस्ती दानिशमंदा में कांग्रेसी नेता की कोलोनी पर कार्रवाई वहीं नगर निगम ने शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा में भी कांग्रेसी नेता की नाजायज कोलोनी पर कारवाई कर उसका काम रोक दिया है। आने वाले दिनों में उस नाजायज कोलोनी में बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।