जालंधर, 23 मई (राज कटारिया) : पंजाब भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा के पंजाब प्रवक्ता दीपक बावा ने बठिंडा के गांव बीड़ तालाब में एक दलित सरपंच के पति सरदार गुरुमेल सिंह जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए गुरुद्वारे में शुक्राना अरदास करने पर दलित ग्रंथी के खिलाफ झुठा केस दर्ज करके कांग्रेस ने दलित भाईचारे की आवाज को दबाने का कुप्रयास किया है।
जो कभी नही हो सकती पंजाब प्रवक्ता दीपक बावा ने कहा है कि जब से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी है दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं पंजाब प्रवक्ता दीपक बावा ने दलित ग्रंथी सरदार गुरुमेल सिंह जी की रिहाई की मांग की ओर कहा कि लोकतंत्र में सभी वर्गों को अरदास करने ओर नतमस्तक होने का अधिकार है। पंजाब प्रवक्ता दीपक बावा ने पंजाब सरकार से मांग की है जल्द ही केस रद्द किया जाए इस घटना से दलित समाज मे रोष है क्योंकि ऐसा करके दलित समाज की आवाज को दबाया नही जा सकता