Uncategorized
वार्ड नंबर 69 से आजाद उम्मीदवार बीबी अमरदीप कौर के पक्ष में उतरे मतदाता
डोर टू डोर प्रचार में मिल रहा वोटरों का भरपूर समर्थन, विरोधीयों में बौखलाहट

जालंधर 15 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी): वार्ड नंबर 69 से आजाद उम्मीदवार बब्बू सिड़ाना की धर्मपत्नी बीबी अमरदीप कौर ने आज गोपाल नगर, काररखां मुहल्ला और बोहड वाला चौक के नजदीक इलाकों में डोर टू डोर प्रचार किया और घर-घर जाकर उन्होंने वोट मांगे।
उनके साथ भारी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ थे। डोर टू डोर प्रचार करते समय सभी वोटरों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह भली भांति जानते हैं कि पिछले लंबे समय से बब्बू सिडाना वार्ड की सेवा निस्वार्थ कर रहे हैं
और अब उनकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वह बब्बू सिडाना की धर्मपत्नी बीबी अमरदीप कौर को बेट के निशान पर मोहर लगा कर जिताए। वोटरों का प्यार और स्नेह देखते हुए विरोधियों में बौखलाहट शुरू हो गई।