
जालन्धर, 28 दिसंबर (कबीर सौंधी) : कश्यप युवा शक्ति संगठन मेहरा समाज की तरफ से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फ़तेह सिंह जी की शहादत को समर्पित लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बब्बू सिडाना विशेष तौर पर आए। इस मौके पर जानकारी देते हुए स.गुरप्रीत सिंह बब्बू सिडाना ने कहा कि धर्म की रक्षा हेतु छोटी उम्र में अपना बलिदान देने वाले साहिब-ए-कमाल साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फ़तेह सिंह जी की शहादत की ‘वीर बाल दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को पूरे देशभर में मनाया जाता है।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी तथा बाबा फ़तेह सिंह जी गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया व कहा कि पंजाब गुरुओं पीरों और बलिदानियों की धरती है और उनमें सबसे छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की ऐसी शहादत है। जिससे सुनकर शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं इस मौके पर उन के साथ पवन लक्की, साहिल सेठी, संजू, सन्नी कश्यप,पप्पी कश्यप,मिक्का कश्यप, विनय पूरी, रॉकी बरमानी इत्यादि उपस्थित थे।