रायपुर, 18 दिसंबर (ब्यूरो) : छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की 19 नवंबर मंगलवार को बैठक होगी। इसमें नए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल होंगे। सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष का परिचय होगा। इसे कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक शाम 7 बजे रायपुर में डॉ. चरण दास महंत के निवास में होगी। सभी विधायक बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में कांग्रेस के विधायक किस तरह काम करेंगे, इसको लेकर चर्चा होगी। खासकर विधायकों में एकजुटता बनाए रखने पर बात होगी।
16 दिसंबर को ही चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वे सक्ती विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। कांग्रेस हाईकमान ने उनके साथ ही दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। 2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। ये सभी विधायकों से बतौर नेता प्रतिपक्ष महंत पहली बार एक साथ मिलेंगे।
विधानसभा का शीत सत्र भी मंगलवार से शुरू हो रहा है। ये 21 दिसंबर तक चलेगा। नई सरकार बनाने के बाद यह पहला विधानसभा सत्र होगा। तीन दिन के इस सत्र में शपथ ग्रहण समेत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। कांग्रेस को इस बार 35 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है। वहीं भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की। विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है।