पंजाब, 02 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : पंजाब में कोरोना के क़हर के बीच में जहां मौतो का सिलसिला लगातार जारी है वहीं पंजाब सरकार ने पंजाब में 15 मई तक पूर्ण तौर पर लाकडाउन लगा दिया है। जिस बीच कोई भी काम के लिए घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी है।
वहीं दूध, किरयाना, मोबाइल की दुकानें, सब्ज़ी की रेहड़िया आदि कईयों को छूट है। बैंकों में आधा स्टाफ़ ही होगा। वहीं कोरोना की रिपोर्ट नेेगेटिव होने पर ही सड़क पर काम करने वाले काम करते समय कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कोरोना काल में अब अपनी कार में भी परिवार के दो लोग हो सकते है व बाईक पर भी एक की ही अनुमति है।