ताज़ा खबरपंजाब

कल (मंगलवार) को जालंधर, लुधियाना समूह संगठनों द्वारा बंद का ऐलान

जालंधर, 27 जनवरी (कबीर सौंधी) : अमृतसर में बाबा साहिब डाक्टर भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा की बेदअबी को लेकर समाज में रोष पाया जा रहा है। आज अमृतसर बंद के बाद जालंधर में समाज के विभिन्न सोसाइटियों द्वारा एकजुट होकर 28 जनवरी को जालंधर, लुधियाना बंद की कॉल दी है।

विभिन्न सोसाइटियों द्वारा ऐलान किया गया है कि 28 जनवरी को जालंधर और लुधियाना पूर्णतः बंद रहेगा। सोसाइटियों के प्रतिनिधियों द्वारा समूह शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।

बता दें कि अमृतसर में शरारती व्यक्ति द्वारा बाबा साहिब डाक्टर भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा को नुकसान पहुचाने की कोशिश की। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।

घटना को लेकर दलित समाज में रोष पाया जा रहा है। जालंधर में आज समाज की विभिन्न सोसाइटियों जिसमें कबीर टाइगर फोर्स के अरूण संदल, दलित महासभा राम मूर्ति,सामाजिक इंसाफ कोंसल रमेश चौहकां, नैशनल वाल्मीकि सभा के दीपक नाहर, कपड़ा यूनिअन बलवंत बाला, बाबा साहिब यूथ वेलफेयर कमेटी दविन्द्र हीर, संविधान जागृति मंच ललित विर्क, रविदासिया यूथ फैडरेशन सुरिन्द्र भिंदा, गुरू रविदास सेवा दल भिंदा, गुरू रविदास संघर्ष कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रतिनिधि एकत्र हुए।

बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए रोष स्वरूप 28 जनवरी को जालंधर बंद करने का ऐलान किया गया। प्रतिनिधियों द्वारा जालंधर के समूह दुकानदारों से अपील की गई है कि वे दुकानें बंद रखें। प्रतिनिधियों का कहना है कि वे इस दौरान रोष मार्च निकालेंगे और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

लुधियाना भी बंद का ऐलान

लुधियाना में भगवान वाल्मीकि घाटी में आज दलित भाईचारे की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में दलित भाईचारे के सभी नेता मौजूद रहे। बैठक का आयोजन संविधान बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में किया गया। इसका पूरा भाईचारा विरोध करता है। इसी विरोध के चलते लुधियाना में बंद का आह्वान किया गया है। सरकार से मांग की गई है कि दोषियों पर एनएसए लगाया जाए।

बाजारों में दुकानें बंद रखी जाएंगी

इस कृत्य में जिन लोगों का हाथ है, उनके चेहरे भी बेनकाब किए जाएं। कल सुबह से ही दलित भाईचारे की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से अनुरोध कर सभी बाजारों में दुकानें बंद रखी जाएंगी।

दानव ने कहा कि शहर के लोग भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ हैं। सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बाबा साहब ने समाज में सभी को समान अधिकार दिए हैं।

घंटाघर पर होगा विरोध प्रदर्शन

आज दलित समाज बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही सफल हो रहा है। देश का हर व्यक्ति बाबा साहब का सम्मान करता है। कल सुबह 11 बजे सभी लोग घंटाघर पहुंचें जहां सभी एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करेंगे।

बाबा साहब भारत के रत्न हैं। कल भारत बंद के दौरान शांतमय मार्च निकाला जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों को मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button