क्राइमताज़ा खबरपंजाब

कर्फ़्यू के दौरान बाहर निकलने से मना किया तो युवको ने पुलिस से मारपीट कर फाड़ी वर्दी

जब पुलिस ही सुरक्षित नही तो आम जनता का क्या होगा, अपराधियों के हौसले बुलंद, नकेल डालने में पुलिस नाकाम

जालंधर (कबीर सौंधी) : कर्फ़्यू के समय बाहर निकलने पर रोककर मना करना जालंधर पुलिस कमीशनरेट के थाने में तैनात इंस्पेक्टर को पड़ा महँगा। जालंधर कमिशनरेट थाने में तैनात इंस्पेक्टर को ही लोगों ने पीट डाला। घटना की सूचना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित इलाक़े के विधायक सुशील रिंकू भी अस्पताल पहुँचे। भुललर ने बताया कि कर्फ़्यू के दौरान जालंधर के माता रानी चौक माडल हाउस में युवकों को बाहर निकलने का कारण पूछने पर इंस्पेक्टर भगवंत भुललर को युवकों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी भुललर को सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जाँच शुरु की।यहा ज़िकरयोग यह है कि हलका वेस्ट मे अपराधिक गतिविधियाँ और अवैध धंधा करने वालो पर पुलिस पुरी तरह नाकाम दिख रही है।आखिर इन अपराधियो के पीछे कौन है यह भी एक बडा सवाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button