
जालंधर (अमनदीप सिंह) : थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चाईना डोर और एक्टिवा पर शराब की दो पेटियो सहित दो लोगों को काबू किया है। एक्टिवा पर शराब सहित पकड़े गए व्यक्ति की पहचान दीपक पुत्र प्रेम कुमार निवासी अवतार नगर के तौर पर बताई गई है। पुलिस ने इसे दो पेटियां अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। एसआई महावीर सिंह ने समीर मल्होत्रा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी हरबंस नगर को चाईना डोर के 6 गट्टुओं सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि गुप्त सूचना केअधार पर समीर मल्होत्रा को उसके घर से काबू किया। जो कि करियाने की दुकान की आ़ड़ में चाईना डोर का धंधा भी करता था। ASI प्रेम कुमार ने दीपक पुत्र प्रेम कुमार निवासी अवतार नगर को उस समय काबू किया जब वह अपनी एक्टिवा पर राज नगर की और से दो पेटियां अवैध शराब लेकर आ रहा था। थाना बाबा खेल की पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है ।