ताज़ा खबरपंजाब

कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी

जालंधर, 14 सितंबर (कबीर सौंधी) : पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के दिशानिर्देशों पर एडीसीपी 1 सूहैल मीर तथा एसीपी सैंट्रल बलविन्दर इकबाल सिंह काहलों की निगरानी ने थाना रामामंडी की पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को ट्रेस करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र शाम कुमार, सन्नी पुत्र पनछू, कृष्णा सिंह उर्फ मनीश पुत्र भोला राम तीनों वासी गांव चोहका, संदीप कुमार उर्फ संजू पुत्र मंट्टू, रंजीत पासवान पुत्र भोला दोनों वासी नंगलशामा, रेशम लाल पुत्र कुंदन लाल वासी हरदयाल नगर के तौर पर बताई जा रही है। जानकारी देते हुए एडीसीपी मीर ने बताया कि 10 सितंबर की रात्रि जोहला खेत के नजदीक खेतों में एक युवक का शव मिला था। जिसे मृतक की बहन हरप्रीत कौर और भाई स्वामी नाथ ने शिनाख्त कर मृतक की पहचान राहुल कुमार पुत्र सुखदेव लाल वासी हरिदयाल नगर के तौर पर बताई। थाना रामामंडी की पुलिस ने मुकद्दमा नंः 194 आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया था।

थाना प्रभारी कमलजीत सिंह और उनकी टीम ने कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों के देखरेख में आरोपी मुकेश, सन्नी और रेशम लाल को गिरफ्तार किया। आरोपी रेशम लाल ने पुलिस को पूछताछ दौरान बताया कि कत्ल से 3 दिन पहले वह कृष्णा और संजू से मिला था और उसने 50 हजार रूपये में राहुल को मारने का सौदा तय कर 20 हजार रूपये एडवांस दे दिए थे और बाकि की रकम 1 महीने बाद देना तय हुआ था। इस साजिश में इन पांचों के साथ रंजीत पासवान भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रेशम लाल को मृतक राहुल ने घर से निकाल दिया था। जिसकी रंजीश के तहत उसने सुपारी देकर उसका मर्डर करवा दिया। पुलिस ने आरोपियों को मामले में नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button