एफ.आई.आर. दर्ज मामलो में पहले ही मिल चुके है अहम सुराग, पुलिस टीम की तरफ से आरोपियों को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर पुलिस
जालंधर, 10 अगस्त (कबीर सौंधी) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने घास मंडी चौक नज़दीक बिल्ला कालोनी में फायरिंग की घटना के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल दोनों आरोपियों की सफलतापूर्वक पहचान करके उनके ख़िलाफ़ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर गुरमीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान बस्ती बावा खेल के मानिक बब्बर और अभिमन्यु के तौर पर हुई है।
उन्होनें आगे कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार इस घटना के पीछे का कारण शिकायतकर्ता ख़िलाफ़ निजी रंजिश होना पाया गया है। डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने आगे बताया कि जानकारी अनुसार बिल्ला कालोनी में सुबह 5 बजे गोलीबारी की घटना घटी जब दो एक्टिवा सवार युवा एक घर पर गोलियाँ चला कर फ़रार हो गए। श्री सिंह ने कहा कि जांच अनुसार मानिक बब्बर के हरीश की बहन के साथ नज़दीकी सम्बन्ध थे और हाल ही में हुए घटनाक्रम दौरान दोनों के रिश्ते बुरे हो गए थे, जिस कारण यह घटना घटी।
डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने कहा कि पुलिस टीम की तरफ से दोनों आरोपियों को जल्दी ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा क्योंकि पुलिस को आरोपियों के टिकानों के सम्बन्ध में अहम सुराग मिले है। दोनों ख़िलाफ़ थाना भारगो कैंप में कत्ल की कोशिश और आरमज़ एक्ट के आरोपो के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।