ताज़ा खबरपंजाब

कमिश्नरेट पुलिस ने कीमती सामान समेत 4 को किया गिरफ्तार

जालंधर, 14 अगस्त (कबीर सौंधी) : कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में कीमती सामान चोरी करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि भवनीत थिंद पुत्र मनमोहन सिंह थिंद निवासी एच.एन. 222 रंजीत एनक्लेव कैंट रोड जालंधर ने शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर कीमती घड़ियाँ, पैसे और सोने की अंगूठियाँ चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को अपराध में शामिल दोषियों के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुड्डू पुत्र सूरजी निवासी प्लॉट नंबर 74-बी प्रोफेसर कॉलोनी जालंधर, अर्जुन पुत्र रजिंदर निवासी कोठी नंबर 15, बाबा चिकन के पास, जौहल मार्केट, मॉडल टाउन,और दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी कुक्की ढाबा जालंधर।

जालंधर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों से छह घड़ियाँ और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने क्यूरो मॉल जालंधर के पास सुनार चड्ढा ज्वैलर्स को सोने की तीन अंगूठियाँ बेचने की बात कबूल की है। बताया कि उनके इकबालिया बयान के आधार पर सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी ई.एल.-51, मोहल्ला कालोवाली, अटारी बाजार, जालंधर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगो से उससे सोने की तीन अंगूठियाँ बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 जालंधर में एफआईआर 80, तारीख 29 धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button