जालंधर, 04 मई (कबीर सौंधी) : गाज़ीगुल्ला एरिया से 6 माह की बच्ची के किडनैपिंग का मामला कमिश्नरेट जालंधर के पुलिस ने 24 घण्टे ही हल कर लिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही इस मामले में जांच के लिए डीसीपी इनवेस्टीगेशन अंकुर गुप्ता, एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल, एसीपी परमजीत सिंह, एसीपी निर्मल सिंह, सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर इन्द्रजीत सिंह पर आधारित टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए गए। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तस्वीरें मिल गई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को किडनैप करके ऊषा के घर रखा था। राजेश की पत्नी के बच्चा नहीं था, जिस कारण घर में कलह रहती थी। इसी वजह से ऊषा ने अन्य आरोपियों को साथ मिला कर मासूम बच्ची के अपहरण की साजिश रची और वारदात की।पुलिस टीम ने इस मामले में महिला समेत 3 लोगो को गिरफ्तार करके बच्ची को बरामद कर लिया।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आज रात बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जांच के दौरान देर शाम बच्ची के अपहरणकर्ता राहुल भट्टी, इन्द्रजीत चंदन और महिला ऊषा को अरेस्ट करके बच्ची को बरामद किया गया। सभी आरोपी जालंधर के आबादपुरा इलाके के रहने वाले हैं।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड लिया जाएगा।