कपूरथला: (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर जिले की तरह कपूरथला में भी अवैध कालोनियों का जाल फैलता जा रहा है। ताजा मामला RCF के पास खेड़ा दोना (खेड़ा मंदिर) के पास अवैध कालोनी काटने का है। सूत्रों के मुताबिक यह कालोनी बिना परमिशन और बिना आवश्यक दस्तावेजों के पुडा की जमीन पर काटी गई है।
बताया जाता है इस कालोनी में रेजींडेशियल जगह पर कामर्शियल प्लाट काटकर दुकानों की जगह भी छोड़ी गई है। इसके साथ-साथ प्लाटों को बेचा जाने लगा है। बताया जाता है कि कालोनाइजर ने पुडा के अफसरों के साथ सैटिंग करके इस कालोनी को काटा है। हालांकि पुडा अफसरों को लोकेशन कोई और दिखाते हुए कालोनी कहीं और काट दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विभाग के ही कुछ लोगों की मिलीभगत से यह सब अवैध निर्माण हो रहे हैं।
एक और बात यह पता चला है कि इस कालोनी की शिकायत आरटीआई के माध्यम से विभाग के द्वार पहुंच गई है और आने वाले दिनों में कालोनाइजर की मुश्किलें बढऩे वाली हैं।