अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबर

कनाडा से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़काम

कनाडा/टोरंटो, 22 फरवरी (ब्यूरो) : कनाडा (Canada) से न्यूयॉर्क (New York) जा रही फ्लाइट में आग लगने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में आग लग गई जिसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा से न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट के कॉकपिट में आग लग गई, जहां टेकऑफ के फौरन बाद फ्लाइट यू-टर्न लेकर कनाडा के एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इंडेवर एयर फ्लाइट 4826 CRJ-900 में 74 पैसेंजर सवार थे, जहां इसने न्यूयॉर्क जाने 3 फरवरी को सुबह 6:47 बजे टोरंटो (Toronto) एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। जिसके बाद कुछ मिनटों के बाद ही कॉकपिट में आग लग गई।इसके फौरन बाद फ्लाइट ने यू-टर्न लिया और टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंड किया, जिसके बाद तुंरत आग को बुझाया गया वहीं गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। बताया जा रहा है ये आग कि कैप्टन की सीट की तरफ लगे विंडशील्ड हीटर के वायर में सर्पाकिंग से लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button