कनाडा में मंदिर पर हमला करने पहुंचे खालिस्तानियों पर हिन्दुओं पड़े भारी, मचा बवाल
कनाडा/सरी, 27 नवंबर (ब्यूरो) : कनाडा के सरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरी में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर एकजुट हो रहे खालिस्तानियों को हिन्दुओं ने खदेड़ दिया। खालिस्तानियों ने 19 नवंबर को घोषणा की थी कि वह 26 नवंबर को मंदिर पर हमला करेंगे। इसके बाद हिंदू समाज के लोग एक दिन पहले ही मंदिर के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे।
खालिस्तानियों ने मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की तो पहले ही लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख खालिस्तानी वहां से अपने झंडे छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि करीब 3 घंटे तक दोनों पक्षों में बवाल चलता रहा। बाद में पुलिस के आने के बाद हालात सामान्य हुए।
लक्ष्मी नारायण मंदिर में कान्सुलर कैंप लगाया गया था। इस दौरान सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से आए कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मंदिर के आयोजकों के अनुसार, करीब 25 प्रदर्शनकारियों ने शोर मचाया। मंदिर के बाहर दोनों पक्षों में विवाद चलता रहा। इसके बाद पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो मामला शांत हुआ।
मंदिर परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गोयल ने मीडिया से कहा कि खालिस्तानियों की धमकी से हिंदू समाज डरने वाला नहीं है। यदि कांसुलेट समुदाय के लिए काम करना चाहता है तो वह किसी की परवाह नहीं करते और उनका स्वागत करते है। इससे पहले भारतीय कान्सुलेट ने ग्रेटर टोरंटो में भी कान्सुलर कैंप का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा कि वहां भी खालिस्तानियों ने बवाल किया था। अभी तक इस तरह के 6 जगहों पर कैंप आयोजित किए जा चुके है। कनाडा में रह रहे हिन्दुओं ने कहा है कि अगर खालिस्तानी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को सरी शहर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कनाडा सरकार ने भारत की एजेंसियों पर हत्या करने के आरोप लगाए थे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी लगातार भारत पर किसी न किसी बात को लेकर निशाना साध रहे हैं।