नकोदर, 13 फरवरी (ब्यूरो) : महानगर में ट्रेवल एजेंटों द्वारा ठगी करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कुछ समय पहले पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई बिना लाइसेंस के ट्रेवल एजेंटों पर नकेल कसी थी। लेकिन इसके बावजूद कुछ ट्रेवल एजेंट अभी भी भोले भाले लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। वहीं अब नकोदर में एक ट्रेवल एजेंट द्वारा कनाडा भेजने के नाम 21 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। धालीवाल गांव निवासी सुखदेव दास बांका ने बताया कि उन्होंने जालंधर देहात के एसएसपी को शिकायत दी कि आरोपी ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के लिए 21 लाख रुपए ले लिए, लेकिन विदेश नहीं भेजा और अभी तक पैसे भी वापस नहीं किए। जिसके बाद नकोदर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी (आईओ) रंजीत सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान मोगा के बाघा पुराना थाना के अंतर्गत समालसर गांव निवासी जगदीश गिल पुत्र हुकम सिंह गिल के रूप में हुई है।