ताज़ा खबरपंजाब

कनाडा की PR दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, FIR दर्ज

कनाडा, 14 जून (ब्यूरो) : कनाडा में पढ़ाई और कनाडा में काम के साथ साथ कनाडा में पीआर दिलाने के नाम पर पंजाब में रोज ठगी हो रही है। ताजा मामला पंजाब के फगवाड़ा से सामने आया है। कनाडा में पीआर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है। 

फगवाड़ा के अर्बन स्टेट इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके परिवार सहित कनाडा में स्थायी रूप से पीआर दिलवाने और वहां सेटल करने का झांसा देकर शातिर ठग द्वारा लाखों रुपयों की ठगी करने की सनसनीखेज सूचना मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Canada सैटल के नाम पर 26.54 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार इंद्रप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी एस.सी.एफ 21 अर्बन एस्टेट फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह उर्फ भूपिंदर पाल सिंह पुत्र हरगुरदेव सिंह निवासी कोठी नंबर 122 हरगोबिंद नगर फगवाड़ा ने उसे परिवार समेत कनाडा में पक्की पीआर दिलवा कर सेटल करने के नाम पर लगभग 26,54,120 रुपये ठगे गए हैं।

शिकायतकर्ता इंदरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह उर्फ भूपिंदर पाल सिंह उन्हें और उनके परिवार को काफी समय से कनाडा में पीआर दिलवाने के सपने दिखाता रहा है, लेकिन हकीकत में आरोपी के दावे पूरी तरह से झूठे थे।

ट्रैवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज 

उसने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि जब उसने आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भूपिंदर पाल सिंह से अपने लाखों रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और दिए गए लाखों रुपये वापस देने से मना कर दिया।

पुलिस ने आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भूपिंदर पाल सिंह के खिलाफ थाना सिटी में धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button