जालंधर, 21 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जालंधर पुलिस मोगा से कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर आई। बता दे पुलिस ने जालंधर शहर और जिस रूट से गैंगस्टर को लाया उस पर सुरक्षा कड़ी रखी। इसके अलावा अदालत परिसर में भी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। कोर्ट में आने जाने वालों की तलाशी भी ली गई।
आपको बता दे कि पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को पुलिस मोगा से ट्रांजिट रिमांड पर जालंधर ले आई। जालंधर में गैंगस्टर को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस को 10 दिनों के लिए 31 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। लॉरेंस से पुलिस ने नशा तस्करी और हथियारों के दर्ज एक मामले में पूछताछ करनी है।
कोर्ट में वीवीआईपी की तरह पुलिस की गाड़ियों के काफिले में गैंगस्टर लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में जब लॉरेंस को लाने वाली सारी गाड़ियां भीतर आ गईं तो कोर्ट के मुख्य गेट बंद कर दिए गए। जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।