जालंधर, 12 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर वेस्ट में हो रही चोरी और लूटपाट की वारदातें पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। हल्के में रोजाना दो से तीन वारदातें सामने आ रही है। हालात यह हो गए कि वेस्ट हलके के लोग मात्र थानों में शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं। जबकि वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को लोग खुद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घास मंडी के पास ग्रीन एवेन्यू गीता कॉलोनी से सामने आया है।
जहां देर रात लोगों ने वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को खुद ही पकड़ा। दरअसल, चोर एक ऑटो को स्टार्ट कर ले जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मोहल्ला वासियों ने चौकसी दिखाते हुए ऑटो ले जाने वाले चोर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि काबू किया गया चोर नशे का भी आदि है। मौके पर मोहल्ले वालों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय इलाके में लुटेरों को पकड़ने का काम अब मोहल्ला वासी खुद कर रहे हैं।