जालंधर, 11 अगस्त (धर्मेन्द्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर ने ‘अमृत महोत्सव’ के दूसरे दिन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया। कॉलेज के एनएसएस विंग के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने गांव सलारपुर जाकर सरकारी स्कूल की छात्राओं और वहां के लोगों को नारी शक्ति की महिमा से परिचित कराया।
प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की धरती पर महिलाओं को हमेशा पूजनीय माना गया है और आज महिला सशक्तिकरण देश के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे छात्रों और शिक्षकों का गांव में जाकर गांव के लोगों को महिलाओं की पहचान से परिचित कराना वाकई में एक सराहनीय कदम है।
एनएसएस विंग की छात्रा भाविनी ने इस विषय पर एक कविता प्रस्तुत की। विंग के एक अन्य स्वयंसेवक – प्रिंस ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई, कि वह न केवल बेटी के जीवन की रक्षा करेगा बल्कि उसे अच्छी तरह से शिक्षित करके उसे सशक्त भी बनाएगा। उन्होंने गांव के लोगों से यह भी कहा कि परिवार की महिलाओं के शिक्षित होने से पूरा परिवार संस्कारी बनता है। एन.एस.एस विंग के डीन डॉ. सिमकी देव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें इस पवित्र उद्देश्य के लिए प्रेरित किया।