जालंधर, 29 सितंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के फिजियोथेरेपी विभाग ने डॉ. आलोक लालवानी (अध्यक्ष, आईएमए) के तत्वावधान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सेक्रेड हॉस्पिटल, जालंधर के सहयोग से परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि यह दान किया गया रक्त जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन के दूसरे अवसर की तरह है और यह नेक कार्य रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। डॉ. नीरज कात्याल (एचओडी, फिजियोथेरेपी) और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों के प्रयासों और प्रेरणा से, कॉलेज के लगभग 70 छात्रों और संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया और इस नेक काम का हिस्सा बने। प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि भविष्य में भी एसीएफए ऐसे नेक कार्यों और सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेगा।