जालंधर (अमनदीप सिंह) : आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ई -कार्ड बनाने और रजिस्ट्रेशन करने में जालंधर को अग्रणी ज़िला बनाने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज आधिकारियों को जिले में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में और तेज़ी लाने के लिए कहा।ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में कई विभागों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि वर्तमान समय में ज़िला ई -कार्ड बनाने के मामलो में 7वें नंबर पर है और मौजूदा रैंकिंग को बढ़ाने के लिए और यत्न किये जाने की ज़रूरत है।जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि 63.43 प्रतिशत लाभपात्री कवरेज के साथ कुल 262609 योग्य परिवारों में से 166573 परिवारों को ई -कार्ड जारी किये गए हैं। उन्होनें आगे कहा कि सौ प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रहते परिवारों को जंगी स्तर पर लाभ पहुँचाया जाये।
उन्होनें कहा कि जल्दी ही जिले में जागरूकता अभियान की शुरुआत करने के लिए मोबाईल वैन भी शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण साबित होगी और ई -कार्ड जनरेशन को बढ़ाने में मदद करेगी।
ए.डी.सी. ने कहा कि कॉमन सर्विस सैंटर (सीएससी) और विडाल कंपनी की तरफ से पहले ही कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है और अब लोग सुविधा सैंटर में भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
सारंगल ने ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़, मंडी बोर्ड, आबकारी, काम, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में अधिक से अधिक कैंप लगाकर लक्ष्य को जल्दी से जल्दी प्राप्त किये जाने को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि मौजूदा समय हर रोज़ अलग -अलग स्थानों पर 50 से अधिक कैंप लगाए जा रहे है।
उन्होनें लोगों को इन कैंपों, विशेषकर स्वास्थ्य संस्थानों में आने पर रजिस्ट्रेशन और ई -कार्ड बनाने की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपना आधार कार्ड साथ ले कर आने की अपील की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोग इस योजना अधीन 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज करवा सकते हैं। इसके इलावा उन्होनें बताया कि सूचीबद्ध अस्पतालों की लिस्ट और लाभपातरियों की योग्यता sha.punjab.gov.in पर देखी जा सकती है। ए.डी.सी. ने बताया कि इस योजना अधीन लाभपातरियों को 1579 पैकेज दिये जा रहे है। इन में जनतक अस्पतालों के लिए आरक्षित 180 पैकेज शामिल हैं, जिनमें से 25 पैकेज प्राईवेट अस्पतालों में रैफर योग्य हैं उन्होनें आगे बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन और ई -कार्ड बनाने के लिए विडाल हैल्थ इंशोरैंस टी.पी.ए. कंपनी को नियुक्त किया गया है, जिनकी तरफ से जिले के अलग -अलग स्थानों पर मोबाईल कैंप लगाए जा रहे हैं।
उन्होनें बताया कि कंपनी की तरफ से जिले भर की मार्केट समितियों में जे -फार्म धारक किसानों के लिए विशेष कैंप स्थापित किये गए है।उन्होनें कहा कि इस योजना अधीन एन.एफ.एस.ए. राशन कार्ड धारक लाभपातरी, उसारी कामगार, एस.ई.सी.सी लाभपातरी, छोटे व्यापारी, पीले कार्ड धारक या ऐकरीडेटड पत्रकार, जे -फार्म धारक किसान और समूह पी.एम.जे.ए.वाई. परिवारों (नीले कार्ड धारक परिवार) को शामिल किया गया है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने समूह आधिकारियों को इस योजना को जिले में बड़े स्तर पर सफल बनाने के लिए तालमेल के साथ काम करने के आदेश भी दिए।