मोहाली, 14 मार्च (ब्यूरो) : एयरलाइन कंपनी में शेयर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में मोहाली पुलिस ने सीसीएल की टीम भोजपुरी दबंग के मालिक आनंद बिहारी यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को राजस्थान के जोधपुर से सीसीएल के एक मैच शुरू होने से पहले होटल के कमरे से गिरफ्तार किया था। पुलिस दो दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को आरोपित को जिला अदालत में पेश करेगी।
मोहाली पुलिस को 12 सितंबर 2022 को डाक द्वारा एक पत्र मिला था। उसकी जांच करके पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में आनंद बिहारी यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक एयरलाइंस कंपनी में 10.15 प्रतिशत शेयर देने के नाम पर यह ठगी की थी। आरोपित की पहचान आनंद बिहारी यादव वासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपित सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम) की भोजपुरी दबंग टीम का मालिक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ढकोली निवासी मुक्तेश दीवान ने मोहाली के तत्कालीन एसएसपी विवेकशील सोनी को पत्र के जरिए एक शिकायत दी थी। उसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि आरोपित उन्हें अविका एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के रूप में मिला था।
जब उनके साथ उनकी दोस्ती हो गई थी तो उन दोनों में साथ में व्यवसाय करने की बात हुई। इसके बाद आरोपित ने उक्त कंपनी में 10.15 प्रतिशत शेयर देकर पीड़ित को डायरेक्टर बनाया था। कुछ दिनों बाद आरोपित ने कहा कि उनकी कंपनी वित्तीय घाटे में चल रही है। वह कुछ पैसे उन्हें कंपनी में लगाने के लिए दें।
इस पर उन्होंने अपने कुछ पारिवारिक सदस्यों से कर्ज लेकर 4.15 करोड़ रुपये उन्हें अलग-अलग समय पर दिए थे लेकिन आरोपित ने इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी में न करके व्यक्तिगत तौर पर कर लिया था। जब इन्हें इस बात की भनक लगी तो उन्होंने पैसे मांगे लेकिन आरोपित ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ ही कई प्रदेशों में मुकदमे दर्ज करवा दिए थे।
मोहाली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित पर धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार करके जिला अदालत से दो दिन का रिमांड हासिल किया था। अब उन्हें 14 मार्च को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।