
जालंधर, 09 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के NSS विंग के विद्यार्थी हरप्रताप सिंह ने पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए गंगटोक सिक्किम में आयोजित नॉर्थ ईस्ट् यूथ फेस्टिवल में भाग लिया। नॉर्थ ईस्ट् यूथ फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
हरप्रताप सिंह ने जहां एक तरफ भंगडे की प्रस्तुति में ट्रॉफी जीती वहां दूसरी तरफ NSS वॉलंटियर्स द्वारा की गई परेड में में भी भाग लिया। उसने वहां विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों को पंजाबी लोकनृत्य भंगड़ा सिखाया और साथ में पगड़ी बांधने के टिप्स भी दिए।
प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने हरप्रताप की शानदार उपलब्धि पर उसको बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में भी अपने प्रतिभा का विकास करता रहे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते पंजाब की संस्कृति एवं धरोहर का भी विकास करता हुए कॉलेज को भी गौरवान्वित करता रहे। हरप्रताप का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने NSS विंग के डीन डॉ सिंम्झी देव के प्रयासों की भी सराहना की।