जालंधर, 14 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स द्वारा होशियारपुर हैरिटेज क्राफ्ट मेले का दौरा किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ललित कलाओं के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को कला की बारीकियों को समझाने के लिए, उनके ज्ञान का विस्तार करने के लिए अथवा समसामयिक कला के रूपों को समझने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है।
डिजाइन विभाग के श्री राजेश कलसी एवं एप्लाइड आर्ट्स विभाग की प्राध्यापिका मैडम अनुप्रीत के दिशानिर्देश में होशियारपुर हेरिटेज क्राफ्ट मेले में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था विद्यार्थियों ने कला के हर रूप को समझने एवं उसको बनाने वाले कलाकार के मनोभावों को समझने की कोशिश की, विद्यार्थियों ने होशियारपुर के क्राफ्ट बाजार डब्बी का भी दौरा किया वहां उन्होंने लकड़ी पर मीनाकारी की बारीकियों की तकनीक को बड़े ध्यान से समझा।
एमएफए एवं बीएफए के 31 विद्यार्थियों ने इस क्राफ्ट मेले को अपने लिए अविस्मरणीय अनुभव बताया प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने क्राफ्ट मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एप्लाईड आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।