जालंधर, 16 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा कैंपस रेडियो ‘उड़ान’ का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कैंपस रेडियो ‘उड़ान’ के उद्घाटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘उड़ान’ नाम कॉलेज के सिग्नेचर सॉन्ग ‘सोरिंग हाय इज़ माय नेचर’ को आधार मानकर रखा गया है।
जिसमें कि विद्यार्थियों को प्रतिपल सफलता की नई उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया जा सके।उन्होंने कहा कि कैंपस रेडियो ‘उड़ान’ जहां एक तरफ कॉलेज में होने वाली सभी गतिविधियों से विद्यार्थियों को समय-समय पर परिचित करवाएगा वहां दूसरी तरफ इसके माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थी एवं टीचर्स अपनी प्रतिभा को नया आयाम दे सकेंगे आरजे बनने के उत्सुक विद्यार्थी कैंपस रेडियो के माध्यम से अपने आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा को और भी निखार सकेंगे।
कैंपस रेडियो उड़ान पर केवल बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि कॉलेज का कोई भी विद्यार्थी और टीचर अपनी प्रस्तुति दे सकेगा। कैंपस रेडियो ‘उड़ान’ के सफलतापूर्वक उद्घाटन के लिए उन्होंने बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की टीचर्स मैडम निवेदिता खोसला और मैडम सुरभि टंडन के प्रयासों की सराहना की।