ताज़ा खबरपंजाब

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्कल्पचर विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहिन्द्र कुमार मस्ताना विभिन्न सम्मानो से सम्मानित

जालंधर, 11 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्कल्पचर विभाग के अध्यक्ष डॉ मोहिन्द्र कुमार मस्ताना को मूर्तिकला के क्षेत्र में दिये जा रहे अद्वितीय योगदान के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें समय-समय पर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जा रहा है। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज एवं CreARTors Collective के संयुक्त प्रयास से श्रेष्ठ कलाकृतियों पर आधारित निकाले गए कैलेंडर में उन्हें भी स्थान प्राप्त हुआ है देशभर से इसके लिए 1000

एंट्रीज़ आयी थी जिसमें से केवल 12 का चयन होना था और इस कैलेंडर में श्री मोहिंद्र कुमार की कलाकृतियों को स्थान प्राप्त हुआ। प्रयागराज Awake Art की तरफ से करवायी गई ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में इनकी श्रेष्ठ कलाकृति के लिए इनको स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉक्टर नीरजा ढींगरा ने डॉ मोहिंद्र की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि वह निरंतर विभिन्न कला प्रदर्शनियों में प्रतिभागिता करते रहते हैं और विशेष सम्मान भी इनको हासिल होते हैं, उन्होंने डॉ मस्ताना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह मूर्तिकला के विकास में संलग्न रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button