जालंधर, 22 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने दोआबा कॉलेज द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज टैक्फेस्ट में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है और मैं चाहती हूं कि भविष्य में भी आप इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहें और कॉलेज को गौरवान्वित करते रहे; उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह प्रतियोगिताएं जहां एक तरफ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी वहां दूसरी तरफ आपको कुछ नया सीखने की प्रेरणा भी देंगी।
Mvoc थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों अनुज मदान एवं रुचिका ने सॉफ्टवेयर शोकेस में प्रथम स्थान हासिल किया, बीसीए प्रथम सेमेस्टर की प्रज्ञा Bvoc डाटा साइंस पांचवें समैस्टर की नवलीन कौर ने आईटी क्विज में द्वितीय स्थान हासिल किया, Bvoc इ-कॉमर्स प्रथम समैस्टर की उर्वी एवं बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर की रोशनी ने सिप एंड शाऊट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया, Bvoc इ-कॉमर्स फर्स्ट सेमेस्टर की टिया एवं Bvoc डाटा साइंस प्रथम समैस्टर की तनीषा ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कंप्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ रूपाली सूद एवं अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।