जालंधर, 17 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को हमेशा से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास चलता ही रहता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने दीवाली मेले की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सतत यही कोशिश रहती है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा तो हासिल करें साथ ही साथ भविष्य के श्रेष्ठ उद्यमी एवं व्यवसायी भी बने, विद्यार्थियों के इसी आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कॉलेज 19 और 20 अक्टूबर को दीवाली मेले का आयोजन कर रहा है जिसका उद्घाटन जालंधर के माननीय डिप्टी कमिश्नर आईएएस श्री जसप्रीत सिंह करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दीवाली मेले में पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, म्यूरल्स, टपैस्ट्रीज, डिजाइनर फर्नीचर, होम डेकोर एवं फैशन एक्सेसरीज को प्रदर्शित किया जाएगा। कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दीवाली मेला सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा और विद्यार्थियों के माता-पिता एवं कलाप्रेमियों के लिए यह मेला दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।