ताज़ा खबरपंजाब

एडवोकेट विक्रांत राणा और हंस राज महिला महाविध्यालय के दरमियान हुआ एक गठबंधन

जालंधर (कबीर सौंधी) : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के डायरेक्टर लीगल सेल पंजाब एडवोकेट विक्रांत राणा और हंस राज महिला महाविध्यालय के दरमियान एक गठबंधन हुआ। जिस में राणा द्वारा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग और कार्पोरेट क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए हर तकनीक बतायी जाएगी और एच.एम.वी. कॉलेज द्वारा विद्या के क्षेत्र को और आधुनिक बनाने में हर सम्भव प्रयास भी किए जाएँगे।

राणा ने आगे एच.एम.वी. कॉलेज की प्रिन्सिपल डॉ. अजय सरीन का आभार व्यक्त किया और कहा की इस गठबंधन से विध्यार्थियों को पड़ाई के साथ साथ भविष्य में कार्पोरेट क्षेत्र को समजने का अनुभव भी प्राप्त होगा।

राणा ने कहा के वो अपने संगठन की तरफ़ से सरकार को भी अपील करेंगे के ऐसे शिक्षा संस्थाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाए ताकि राज्य की प्रगति में और योगदान दे पाए।
इस अवसर पर संगठन की जोईंट सेक्रेटेरी मनिंदर कौर, भावना कपूर, डॉक्टर अंजना भाटिया व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button