ताज़ा खबरपंजाब

एडवोकेट जनरल APS दयोल ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया, आफिस के कामकाज में डाल रहे बाधा

जालंधर, 06 नवंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब के एडवोकेट जनरल APS दयोल ने Navjot Singh Sidhu को आड़े हाथ लिया। उन्होंने प्रेस के नाम जारी पत्र में कहा कि सिद्धू न केवल पंजाब की ही कांग्रेस सरकार बल्कि एडवोकेट जनरल के आफिस के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं। उनके लगातार दिये जा रहे बयान पंजाब सरकार के नशों से जुड़े मामलों और बेअदबी के मामले में अड़चन पैदा कर रहे हैं जिससे न केवल पटरी से गाड़ी उतर रही है बल्कि न्याय की आस में बैठी जनता को भी ठेस पहुंच रही है।

सिद्धू अपने राजनीतिक फायदे के लिए व अपने विरोधियों पर दबाव बनाने के मकसद से मीडिया व Public Platform पर लगातार गलतबयानी कर रहे हैं। यह कांग्रेस पार्टी को अपने निहित स्वार्थ के लिए बर्बाद कर रहे हैं और पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं। आगामी पंजाब विधानसभा के चुनावों में अपने स्वार्थी व निहित राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए एडवोकेट जनरल, पंजाब के आफिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

भले ही यह बयान एडवोकेट जनरल APS दयोल की ओर से जारी किया गया हो लेकिन राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि चूंकि सिद्धू अब सीधे सीधे CM Charanjit Singh Channi को निशाने पर ले रहे हैं लिहाजा एडवोकेट जनरल आफिस की ओर से उन्हीं के कहने पर यह प्रतिक्रिया जारी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button