जालंधर, 09 नवंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भारत सरकार के बायोटैक्नालिजी विभाग डीबीटी की सांइटिस्ट एफ डा. गरिमा गुप्ता द्वारा एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता की गई। उनके साथ एक्सर्टनल सदस्य के रूप में बायोटेक्नालिजी विभाग, जीएनडीयू अमंतसर के प्राफैसर एवं हैड डा. प्रताप पाती भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन तथा डीबीटी स्टार स्कीम कोआरडीनेटर डा. अंजना भाटिया ने एडवाइजरी कमेटी तथा विभागीय कोआरडीनेटरों का स्वागत किया।
अपने स्वागती भाषण में प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन ने अतिथियों का स्वागत किया। डा. अंजना भाटिया ने डीबीटी स्टार स्कीम की प्रोग्रैस रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होनें वैज्ञानिक रिसर्च व अकादमिक प्रयासों के बारे में बताया। डा. प्रताप पाती ने कमेटी के सामने अहम सवाल उठाए जिसमें डीबीटी के अन्तर्गत मुख्य प्रदर्शन इंडीकेटर बताए गए तथा डा. भाटिया ने उनकी व्याख्या की। अपने संभाषण में डा. गरिमा गुप्ता ने कल्टी सदस्यों को प्रभावशाली रिसर्च करने की प्रेरणा दी। उन्होनें डीबीटी मैन्युफैक्चरिंग तथा बायो 3 नीतियों की बात की। उन्होनें कहा कि वैज्ञानिक रिसर्च सदस्यों को विज्ञान, रिसर्च व इनोवेशन को बढाने के लिए प्रेरित किया।
कमेटी सदस्यों ने विभिन्न विभागों का दौरा किया जहा डा. गुप्ता ने छात्राओं के साथ बातचीत की। उनके शब्दों ने छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार किया।
मीटिंग के अंत में डीबीटी स्टार स्कीम का पूरा लाभ लेने की बात पर जोर दिया गया। एडवाइजरी कमेटी ने एचएमवी की छात्राओं व फैकल्टी सदस्यों में रिसर्च के लिए नई आशा भरी जिसमें अकादमिक क्षेत्र व समाज दोनों को लाभ होगा। इस अवसर पर डीन अकादमिक व जूलॉजी विभागाध्यक्षा डा. सीमा मरवाहा, विभागाध्यक्षा कैमिस्ट्री श्रीमती दीपशिखा, विभागाध्यक्षा फिजिक्स डा. सलोनी शर्मा, विभागाध्यक्षा कंम्यूटर साइंस डा. संगीता अरोडा, विभागाध्यक्षा बाहिनी डा. अंजना भाटिया, विभागाध्यक्ष बायोटैक्नालिजी डा. जतिन्द्र कुमार, विभागाध्यक्षा गणित डा. गगनदीप, व विभागाध्यक्ष बायोइन्रामैटिक्स डा. हरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।