ताज़ा खबरपंजाब

एक्साइज विभाग ने तस्कर दीपक मेहता को 2 करिंदों सहित किया काबू ,11 पेटी बरामद

जालंधर, 18 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) :- एक्साइज विभाग के जालंधर 2 की टीम ने डीईटीसी जसकरण सिंह बराड़ के दिशानिर्देशों पर अवैध शराब सहित तस्कर और उसके दो साथियों को राउंडअप कर पुलिस के हवाले किया है। ई. ओ हरजोत सिंह बेदी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दीपक मेहता पुत्र किशोर चंद वासी ईश्वर नगर शराब तस्करी का कारोबार करता है और शराब की डिलीवरी लेकर रामामंडी की ओर से गुजरने वाला है।

सूचना के आधार पर करवाई करते हुए कैंट पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर एक्साइज विभाग 2 की टीम ने तस्कर दीपक और उसके दो साथियों को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर pb11 4969 सहित काबू कर लिया। जिनकी पहचान सर्बजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव जुल्का पटियाला, सूरज चंद्र पुत्र सुभाष चंद्र वासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई जा रही है ।एक्साइज टीम ई.ओ जसप्रीत सिंह , इंस्पेक्टर रमन भगत,रेशम माही,राम मूर्ति को गाड़ी की तलाशी के दौरान अलग-अलग चंडीगढ़ मार्का शराब की 11 पेटी शराब बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने को लेकर दबाव बनाया गया था लेकिन एक्साइज विभाग के हस्तक्षेप के चलते सिफारिशियो की दाल नही गल पाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button