पटियाला, 17 मार्च (ब्यूरो) : रोडवेज मामले में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आ सकते हैं।
दरअसल, सिद्धू को 19 मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई थी। इस लिहाज से उन्हें 18 माई तक जेल में रहना पड़ना था। गौरतलब हैै कि जेल नियमों के अनुसार कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है।
लेकिन सिद्धू ने इस दौरान एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। इस लिहाज से उनकी सजा 48 दिन पहले मार्च के आखिर तक पूरी हो जाएगी और वह पहली अप्रेल को जेल से बाहर आ सकते है।