चंडीगढ़, 28 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब में गंदे पानी की समस्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है। इससे लोगों की सेहत पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही इससे और भी कई नुकसान हो रहे हैं।
इसी संबंध में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस्राइली कंपनी mekorot के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और स्वच्छ पानी के मुद्दे को लेकर चर्चा की। इसकी कुछ तस्वीरें सीएम मान ने शेयर भी की है।
जिसके साथ उन्होंने लिखा पंजाब में पीने के साफ पानी की गंभीर समस्या…पांच नदियों की धरती के लोगों को साफ पानी ना मिलना यह एक बड़ी त्रासदी है…इस्राइली कंपनी #mekorot के प्रतिनिधियों से मुलाकात की… कंपनी के साथ नई परियोजनाएं लाएंगे…मेरी सरकार पंजाबियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।