
लुधियाना, 29 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर ED के अफसरों ने इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन के बैंक खातों समेत 5.58 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए घोटालों की जांच के बाद की गई है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेय़रमैन रमन बाला सुब्रमण्यम की अचल संपत्तियों सहित बैंक खातों में पड़े पैसों को मिलकर कुल 5.58 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। जालंधर प्रवर्तन निदेशालय यानी जालंधर ईडी द्वारा ये कार्रवाई पूर्व चेयरमैन रमन बाला के कार्यकाल में हुए घोटालों को लेकर की गई है।
आपको बता दें कि, करीब तीन माह पहले मौजूदा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने ED को भेजे गए पत्र में लिखा था कि रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल दौरान LDP योजना के तहत अलॉट किए प्लॉटों को धांधली की शिकायत की गई थी। जिसके बाद मामले में जांच शुरू हुई। पहले पंजाब विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की गई और फिर तीन माह पहले ईडी भी इस केस में एक्शन मोड में आ गई।
वहीं, पंजाब विजीलैंस ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में भी LDP कोटे वाले प्लाट में हेराफेरी की जांच कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि ED जालंधर में भी LDP कोटे वाले प्लाटों की जांच कर सकती है। LDP कोटे से पिछले 15 साल से कई प्लाटों की हेराफेरी की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जालंधर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) के तत्कालीन अध्यक्ष रमन बाला सुब्रमण्यम से संबंधित 5.58 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों और बैंक बैलेंस को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर और न्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोसाइटी सराभा नगर, लुधियाना के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।