पंजाब, 10 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब में चुनाव से पहले इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ब्रिटिश सिटीजन इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर जीता मोड़ और पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी बिमलकांत को गिरफ्तार किया है। यह रेड कपूरथला में की गई। पकड़े गए आरोपियों में एक थानेदार भी शामिल है। एसटीएफ ने कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें ड्रग्स बिक्री से खरीदी प्रॉपर्टी को एडजस्ट करने वाले कुछ मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से BMW और AUDI जैसी लग्जरी कारें भी जब्त की गई हैं।
नशा तस्करों के साथ साठगांठ के आरोप में पकड़ा गया रिटायर्ड DSP बिमलकांत
जानकारी के मुताबिक आरोपियों से एसटीएफ ने कुछ हथियार और 100 ग्राम नशा पकड़ा है। इन आरोपियों के तार पंजाब सरकार के किसी एक मंत्री से जुड़े होने की चर्चा है। जो इन दिनों सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर रणजीत सिंह उर्फ जीता मोड़, रिटायर्ड DSP विमलकांत और थानेदार मनीष के तौर पर हुई है। इसके अलावा STF ने अमेरिका के गुरजंट सिंह, कनाडा के दविंदर सिंह उर्फ जवाहर, भूपिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, रणदीप सिंह, दिनेश, थानेदार जगदीश सिंह और जीता मोड़ की पत्नी राजिंदर कौर को केस में नामजद किया है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 25, 27, 27A के तहत केस दर्ज किया गया है।
रियल एस्टेट और जमीनों में खपाया ड्रग्स का पैसा
जांच में पता चला कि ड्रग्स डील में कमाए करोड़ों रुपयों की इन्वेस्टमेंट रियल एस्टेट के कारोबार और जमीन खरीदने में की गई। कबड्डी खिलाड़ी रणजीत कपूरथला में आलीशान बंगले में रहता था। उससे BMW समेत कई आलीशान गाड़ियां बरामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं गाड़ियों में ड्रग्स की सप्लाई होती थी। जिसका हिसाब-किताब दो थानेदार रखते थे। जिसमें दो थानेदार शामिल हैं। जिनको कुछ नेताओं की शह थी। हालांकि एसटीएफ की तरफ से अभी उनका नाम उजागर नहीं किया गया है।
विदेश भागना चाहता था जीता
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए रणजीत जीता के कनेक्शन अमेरिका में रहने वाले गुरजंट सिंह और कनाडा में रहते दविंदर उर्फ जवाहर से थे। जीता के नेताओं से अच्छे कनेक्शन थे। कार्रवाई की भनक लगते ही वह विदेश भागना चाहता था लेकिन एसटीएफ ने उसे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया। उसके अमेरिका से लेकर कनाडा तक ड्रग तस्करी के सबूत मिले हैं। इससे पहले ईडी ने भी जीता के खाते में करीब 27 करोड़ की एंट्री का जिक्र किया था। जिसके बाद से वह जांच एजेंसियों के रडार पर था।
लैपटॉप में सबूत
एसटीएफ ने थानेदार मनीष के घर से एक लैपटॉप और करीब 3 लाख का कैश पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक इस लैपटॉप में अहम सुराग हैं। जिनकी मोहाली में एसटीएफ पड़ताल कर रही है। सूत्रों में सामने आया कि जीता को सुरक्षाकर्मियों के तौर पर 2 पुलिस वाले मिले हुए थे। जो ड्रग्स सप्लाई के वक्त उसे नाकाबंदी से बचाते थे। पुलिस ने इस केस में 3 विदेशी नागरिकों के साथ 12 लोगों को नामजद किया है।