ताज़ा खबरपंजाब

आरएसएस के बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने के कारण कई मामलों से बच निकलता है देव : सूत्र

क्या निगम कमिश्नर द्वारा इस पर कारवाई होगी या यूं ही सब गोरख धंधा चलता रहेगा?

जालन्धर 23 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : आज कल महानगर की नगर निगम में भरष्टाचार अपने चरम पर है इस का कारण अपने जगह से पैसे दे कर किसी और विभाग में जा कर काम करना है इसी कड़ी में आज का शराफत का पुतला हेड ड्राफ्टमैन से ATP बना जनता का सुख ही छीन लिया गया है इस देव को देख कर राज नेता भी कोई कदम नहीं उठा रहे ये अपने कुछ चहेतों लोगो से शिकायते खुद के नाम से लेता है और सारा खेल खेलता है।

निगम सूत्रों से पता चला है की आज कल पूरी नगर निगम पर बदनामी का दाग लेकर एटीपी द्वारा शुरू की गई है यह वसूली उच्च अधिकारियों के नाम से भी कर रहा है और यहां तक की अपने आका जो आम आदमी पार्टी के इलाके के प्रभावशाली नेता है उनका नाम वहां पर देकर आता है और वहां सेटिंग करवा कर अपना हिस्सा वहां से ले लेता है यही नहीं छोटी-मोटी सेटिंग में उसके दफ्तर में ही चलती रहती है यह अपने दफ्तर में कम और औरतों के दफ्तर में ज्यादा नजर आता है पता चला है ये RSS के अंतर्गत भी काम करता है और इस समय आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम कर रहा है नगर निगम में इसका पद तो कुछ और है लेकिन एसिस्टन टाउन प्लानर बन कर भ्रष्टाचार की उम्मीद पर लोगों का सुख चैन छीन कर तंग करना इसका पहला पेशा है ये छुट्टी वाले दिन भी इलाके में काम करता नजर आ रहा है इसके इलाके में अवैध बिल्डोंगो की भरमार लगी हुई है परंतु यह पहले नोटिस जारी करता है उसके बाद सेटिंग का खेल चलता है लाखों रुपए खजाने में जो आने होते हैं यह धार्मिक संस्थाओं, आरएसएस और अन्य सोसाइटियों के नाम से पैसा वसूलत है ऐसे भ्रष्टाचार ऑफिसर पर सरकार कैसे विश्वास कर लेती है और अभी तक निगमयुक्त को इसकी भनक क्यों नहीं लगी यह बड़ा सवाल बनता जा रहा है अपने उच्च अधिकारियों के नाम से भी यह चंदा इक्कठा करने में मशहूर रहा है।

इस के द्वारा लड़ोवाली रोड पर टेरेनिग कालेज के सामने चाचा रोकी राम की हवेली और प्रताप बाग के सामने सेतिया एलक्ट्रिकल, जिस का चालान तक काटने में इस के हाथ कांपने लगते है और गरीबों के मकानों ,दुकानों को सुबह चार बजे सील या डीच मार कर अखबारों की सुर्खियां बटोरते नजर आता है। बर्डिंग में इस अधिकारी ने आधी रात को अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की मगर उसके साथ वाली गली में अवैध रूप से बन रही 6 दुकानों पर अब तक मेहरबान है। बार-बार इसकी सूचना देने पर भी इसका उस और कोई ध्यान नहीं जाता। इस के इलाके में सैकड़ों बिल्डंगे अवैध बन रही है एक-एक कर के इस के सारे खुलासे करेंगे। ऐसे भ्रष्ट अफसर को सरकार डिसमिस कर के विजिलेंस जांच करे कई घोटाले सामने आ सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button