ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों से 326 करोड़ रूपये वसूलने के निर्देश देना निंदनीय : बीबा हरसिमरत कौर बादल

कहा – पूर्ववर्ती अकाली सरकार ने नहर सिंचाई पर वाॅटर सेस समाप्त कर दिया था

बड़ी संख्या में वरिष्ठ आप पार्टी और कांग्रेस नेताओं का अकाली दल में स्वागत किया

बठिंडा, 15 मई (सुरेश रहेजा) : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल आज कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को फसल तबाही का मुआवजा देने से इंकार करने और एमएसपी पर सभी फसलों को खरीदने के अपने वादे से मुकरने के बाद, आम आदमी पार्टी ने किसानों से 326 करोड़ रूपये का वाॅटर सेस वसूलने का निदेश जारी किए हैं।

 

मौड़ विधानसभा हलके के दौरा करते हुए बठिंडा सांसद ने जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर का पत्र दिखाते हुए कहा, जिसमें अधिकारियों से ‘मामला’ के लिए किसानों से 326 करोड़ रूपये वसूलने का निर्देश दिया गया । उन्होने इसे एक जबरदस्ती वाली कार्रवाई करार देते हुए कहा,‘‘ सरदार परकाश सिंह बादल की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती अकाली सरकार ने नहर सिंचाई के लिए ‘मामला’ को समाप्त कर दिया था अब इसे न केवल लागू किया जा रहा है, बल्कि जबरदस्ती वसूलने की प्रक्रिया भी चल रही है।’’

यह कहते हुए कि किसान नहर सिंचाई के लिए वाॅटर सेस का भुगतान करने की स्थिति में नही हैं, बीबा बादल ने कहा,‘‘ राज्य और विशेष रूप से मालवा बेल्ट के किसान पहले से ही कपास की फसल पर सफेद मक्खी के हमले के लिए मुआवजा देने और ओलावृष्टि के दौरान गेंहू की फसल की तबाही के लिए आप सरकार की विफलता से जूझ रहे हैं।’’  उन्होने कहा कि कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों से यह भी वादा किया था कि दाल और मक्का सहित सभी फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ, जिससे किसान समुदाय को भारी नुकसान हुआ है।’’

आगामी चुनावों में लोगों से किसान विरोधी आप पार्टी के खिलाफ वोट करने की अपील करते हुए बीबा बादल ने कहा,‘‘ अकाली दल यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेगा कि यह किसान विरोधी निर्देश लागू न हो।’’

बठिंडा सांसद ने कहा कि यह नया निर्देश पंजाब से उसके दरिया का पानी छीनने और सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर के माध्यम से हरियाणा और दिल्ली में पानी स्थानांतरित करने की एक और साजिश के बाद आया है। उन्होने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में रची जा रही इस साजिश के तहत नहरी पटवारियों को अपने रिकाॅर्ड में फर्जी प्रविष्टियां करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि यह दिखाया जा सके कि नहर के पानी के माध्यम से जमीन के बड़े हिस्से की सिंचाई की जा रही है।

यह कहते हुए कि अकाली दल इस साजिश को कभी सफल नही होने देगा, बीबा बादल ने कहा,‘‘ हम जान दे देंगें, लेकिन अपने राज्य को कभी रेगिस्तान नही बनने देंगें।’’ उन्होने इस अवसर पर नहरी पटवारियों के प्रति एकजुटता व्यक्त की, जिन्हे सरकारी आदेश का पालन नही करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button