ताज़ा खबरदिल्लीराजनीति

आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, CM आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली, 14 जनवरी (ब्यूरो) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री आतिशी के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच, भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत भी पुलिस तक पहुंच चुकी है।

‘आप’ पर AI का इस्तेमाल करने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के मामले में भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में यह शिकायत दी गई है। भाजपा का आरोप है कि सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के तहत साझा की गई इन तस्वीरों और वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।

मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मामला

मुख्यमंत्री आतिशी पर चुनावी कामकाज के लिए सरकारी गाड़ी का उपयोग करने का आरोप है। इस संबंध में रिटर्निंग अफसर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद 7 जनवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग की एक गाड़ी का इस्तेमाल कर कालकाजी स्थित चुनाव कार्यालय में प्रचार सामग्री पहुंचाई गई। नियमों के मुताबिक, आचार संहिता के दौरान मंत्री या मुख्यमंत्री सरकारी संसाधनों का चुनावी कामकाज के लिए उपयोग नहीं कर सकते।

प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी जांच

दूसरी ओर, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया गया है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर यह मामला पुलिस को भेजा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा ने ‘हर घर नौकरी’ अभियान और महिलाओं को पैसे बांटने का वादा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। साथ ही, पुलिस को रोजगार मेले को रोकने का निर्देश भी दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button