जालंधर 17 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : आम आदमी पार्टी का पंजाब में आधार खिस्कता नज़र आ रहा है। टिकटें बांटनें के बाद पार्टी में बढ़ी नारजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कई इस्तीफे आम आदमी पार्टी की हार का कारण बन सकते हैं। सोमवार को जालंधर में एक प्रैस वार्ता दौरान आप के डॉक्टर विंग के पंजाब के उपप्रधान व पंजाब के प्रवक्ता डॉ. संजीव शर्मा ने भी टिकट न मिलने व पार्टी की नीतियों से खफा हो कर इस्तीफा दे दिया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश कार्याकरणी के उपाध्यक्ष रहे डॉ शिव दयाल माली जिन्हे आप ने पहले ही पार्टी से निकल दिया था। , सैंट्रल से टिकट के दूसरे दावेदार इकवाल सिंह ढिंढसा व जालंधर नार्थ से टिकट के प्रबल दावेदार जोगिंदर पाल शर्मा ने भी पार्टी को जमकर कोसा।पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव की तारीख नजदीक है. ऐसे में दल-बदल की राजनीति भी अपने चरम पर है. इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी से पंजाब के फिरोजपुर के उम्मीदवार आशु बांगड़ ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी में टिकट आबंटन को लेकर वर्करों में पैदा हुए आक्रोश की आग इतनी फैल चुकी है कि अब पार्टी से नाराज वर्कर व नेता आम आदमी पार्टी से लगातार किनारा करते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों जालंधर में टिकट आबंटन के दौरान दिनेश ढल्ल को टिकट देने पर काफी हंगामा हो गया था और वर्कर आपस में उलझ पड़े थे। इसके बाद वर्करों ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया और इतना ही नहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा पर टिकट वितरण को लेकर काफी गंभीर आरोप भी लगाए। डा. संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर ही पार्टी ज्वाइन की थी। लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के प्रचार एवं प्रसार के लिए सेवा की है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी हैं कि उन्हें पार्टी छोड़ना ही बेहतर लग रहा है।
Related Articles
Check Also
Close