ताज़ा खबरपंजाब

आम आदमी पार्टी के नाम पर गुंडागर्दी करने से बाज आएं घुसपैठिये नेता : ललित सकलानी

ओंकार नगर की घटना पर जताया अफसोस

फगवाड़ा 8 अक्टूबर (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी की एक हंगामी बैठक दाना मण्डी स्थित कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान ललित सकलानी ने की। बैठक के दौरान विजय दशमी पर ओंकार नगर में दशहरा उत्सव मनाने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद पर चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने गत विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे वाले कांग्रेस नेता जोगिन्द्र सिंह मान का नाम लेकर कहा कि जब से उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन की है तब से शहर में पार्टी की छवि लगातार खराब हो रही है। ओंकार नगर की घटना के लिए भी जोगिन्द्र सिंह मान और उनके समर्थकों को जिम्मेवार ठहराते हुए नवदीप सकलानी ने कहा कि उन्हें जो रिपोर्ट मिल रही है उससे यही बात सामने आई है कि इस विवाद के लिए आप में घुसपैठ करने वाले नेता ही जिम्मेवार हैं। ललित सकलानी के अलावा आप नेताओं हरजिन्द्र सिंह खालसा, एडवोकेट कश्मीर सिंह मल्ली, निर्मल सिंह तथा डा. जतिन्द्र परहार, अशोक भाटिया ने प्रशासन से अपील कर कहा कि वे किसी भी पार्टी नेता के दबाव में काम करने से गुरेज करें। समाज के किसी भी वर्ग से किसी तरह का पक्षपात न किया जाए क्योंकि शहर में जो कुछ भी चल रहा है उससे पार्टी की सीनियर लीडरशिप और प्रदेश की भगवंत मान सरकार पूरी तरह से अवगत है। समय आने पर सही निर्णय पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।

इस दौरान आम आदमी पार्टी एस.सी. विंग जिला कपूरथला के प्रधान संतोष कुमार गोगी ने कहा कि जो लोग आम आदमी का उच्चारण आप की जगह आम पार्टी कह कर करते हैं वे इस पार्टी की विचारधारा को भला क्या समझेंगे? उनके अन्दर आज भी कांग्रेसी मानसिकता हावी है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिन लोगों के पास आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है वे खुद को वरिष्ठ आप नेता लिखते हैं लेकिन यह सब ज्यादा समय तक नहीं चलेगा क्योंकि पार्टी इसे सहन नहीं करेगी। आप नेताओं ने सख्त लहजे में कहा कि फगवाड़ा विधानसभा सीट पर आम लोगों को वर्गों में बांटने की कोई साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी क्योंकि आप पार्टी सभी धर्मों और समुदायों का बराबर सम्मान करती है। किसी से भी कोई नाइंसाफी कतई सहन नहीं की जाएगी। इस अवसर पर आप पार्टी नेता केविन सिंह, तविन्द्र राम, भुपिन्द्र सिंह के सोशल मीडिया इंचार्ज विक्की सिंह, सर्कल इंचार्ज गुरदीप सिंह, कोआर्डिनेटर विजय बंगा, हलका कमेटी मैंबर जतिन्द्र नाहर, वरिष्ठ नेता विजय भास्कर, जिला सचिव लीगल विंग गुरदीप सिंह संगर एडवोकेट, नरिन्द्र सैनी, राम कृष्ण भट्टी, सोनी वालिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button